राजस्थान सरकार की पहल ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम का समस्त राजकीय विद्यालयों में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मासिक गतिविधि मेमो जारी

Admin@guru
2 Min Read

राजस्थान सरकार की पहल ‘नो बैग डे’ NO BAG DAY कार्यक्रम का समस्त राजकीय विद्यालयों में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मासिक गतिविधि मेमो जारी ऐसे करवाए गतिविधि

विभिन्न कक्षा समूहवा(अंकुर, प्रवे, दिशा, क्षितिज उन्नति) आने वाले माह के प्रत्येक शनिवार हेतु थीम आधारित अलगअलग गतिविधियां सुझायी हैसंलग्न मेमो में दी गयी सुझावात्मक गतिविधियों के अतिरिक्त संस्था प्रधान अपने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं विद्यार्थियों की रूचि के अनुरूप थीम आधारित अन्य गतिविधियों को क्रियान्वित कर नो बैग डेको अधिक रोचक बना सकते हैं

खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान तृतीय शनिवार 

कक्षा समूह  गतिविधि का नाम उद्धेश्य  क्रियान्वयन विवरण
अंकुर  कक्षा 1 व 2 रुमाल झपट्टा

समयावधि 90 मिनट

सतर्कता विद्यार्थियों का सदनवार समूह बनाना ,पशुओ पक्षियों की उपयोगिता, रंगरूप, आकार, उनके भोजन आदि के बारे मे भी पूछना व पशु पक्षियों का नाम पूंछना 
प्रवेश 

कक्षा 3 से

मेरा गाँव मेरी नजर में स्थानीय व्यवसाय व सेवाओ के बारे में जानना विधार्थी समूह बनाकर छात्रों को विभिन्न किरदार जेसे डाक्टर ,किसान,दूधवाला आदि के रोल देना श्रेष्ट को सदन विजेता कहना
दिशा

कक्षा 6 से 8

बूझो तो जानो राजस्थान के जिलो की की भोगोलिक जानकारी देना जिलो के नाम की पर्ची निकलवाना,नक्शे में जिले को ढूँढना,जिले की विशेषता बताना
क्षितिज कक्षा 9 से 10 गाने सुनकर आओ राजस्थान को पहचाने राजस्थान के लोक गीत व गीतों में वर्णित कहानी को जानना अध्यापक की लोक गीतों पर पूर्व तेयारी व उनका वर्णन करना जानकारी प्रदान करना
उन्नति कक्षा  11 से 12 मेरे बोल तूम  समझाओ राजस्थान के लोकोत्तियों व मुहावरों के अर्थ बताना विधार्थियों को समूह में बाँटकर आपस में मुहावरे के अर्थ पूछना सही उत्तर पर समूह को एक अंक देना
ऐसे ही लेटेस्ट पोस्ट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करे     क्लिक करे 
Share This Article
Follow:
हेलो दोस्तों,  GURU SMILE पोर्टल के माध्यम से शिक्षक शिक्षार्थियों को शिक्षा विभाग की नवीनतम खबरें उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है इस पोर्टल के माध्यम से आप शिक्षा विभाग की लेटेस्ट न्यूज़, जॉब अलर्ट, रिजल्ट व उत्तर कुंजी जैसे अपडेट तीव्रतम प्राप्त कर सकते हैं | Follow Me On 👉  Whatsapp  ||  Telegram  ||  You Tube
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *