---Advertisement---

Rajasthan MukhyaMantri Hamari Beti Yojana : राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना 2023

By Admin@guru

Published On:

Follow Us
Rajasthan MukhyaMantri Hamari Beti Yojana
---Advertisement---

Rajasthan Mukhya Mantri Hamari Beti Yojana : राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना 2023 यह योजना वर्ष 2015-16 से प्रारम्भ की गई है। योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिका जिसने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में जिलें में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली, एक बीपीएल श्रेणी एंव एक अनाथ बालिका अर्थात प्रत्येक जिले से चार बालिकाएँ (न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक) इस योजना के लिए पात्र हैं। वर्ष 2018-19 से एक अनाथ बालिका को भी योजना में सम्मिलित किया गया है। उक्त योजना में चयनित बालिकाओं को कक्षा 11 एंव 12/व्यावसायिक शिक्षा/प्रशिक्षण हेतु रू. 1,15000/- तक की सीमा में तथा स्नातकोत्तर तक की शिक्षा/प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रू. 2,25000/- रूपये तक की सीमा मे वित्तीय सहायता बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।

Rajasthan Mukhya Mantri Hamari Beti Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना की शुरुआत 2015-16 में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत माध्यमिक परीक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को सहायता राशि प्राप्त की जाती है। जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके प्रत्येक जिले से चार बालिकाएँ (न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक) इस योजना के लिए पात्र हैं। वर्ष 2018-19 से एक अनाथ बालिका को भी योजना में सम्मिलित किया गया है। उक्त योजना में चयनित बालिकाओं को कक्षा 11 एंव 12/व्यावसायिक शिक्षा/प्रशिक्षण हेतु रू. 1,15000/- तक की सीमा में तथा स्नातकोत्तर तक की शिक्षा/प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रू. 2,25000/- रूपये तक की सीमा मे वित्तीय सहायता बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।

Rajasthan MukhyaMantri Hamari Beti Yojana

राजस्थान हमारी बेटी योजना पात्रता शर्ते

राजस्थान के राजकीय विद्यालय में कक्षा 10 की नियमित अध्ययन रहते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के माध्यमिक परीक्षा में निम्न शर्तों को पूरा करने वाली बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलता है।

  • जिले में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली 2 मेधावी बालिकाएं जिनके न्यूनतम अंक 75% हो (प्रत्येक जिले से 2 विद्यार्थी का चयन किया जाता है)।
  • जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बीपीएल परिवार की एक बालिका जिसके न्यूनतम अंक 75% हो (प्रत्येक जिले से एक)।
  • जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एक अनाथ बालिका जिसके न्यूनतम अंक 75% हो (प्रत्येक जिले से एक)।
  • बालिका को उसी जिले से मेरिट में माना जाएगा जिस जिले में वह अध्ययनरत है चाहे वह अन्य किसी भी जिले की मूल निवासी हो।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की माध्यमिक परीक्षा में बालिका के समान अंक होने पर बालिका के क्रम से  गणित, विज्ञान, अंग्रेजी में अधिक अंक  होंगे। उसका चयन किया जाएगा। विषयों में सामान अंक होने पर अधिक उम्र वाली बालिका का चयन किया जाएगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना 

योजना का नाम मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
योजना की शुरुआत 2015-16
लाभार्थी कक्षा 10 की छात्रा
आधिकारिक पोर्टल https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/BSF/Index.aspx
Order Pdf Download Here

राजस्थान हमारी बेटी योजना देय राशि

चयनित मेधावी बालिकाओं को वित्तीय सहायता स्वरूप कक्षा 11 / व्यवसायिक शिक्षा /  प्रशिक्षण से स्नातकोत्तर की शिक्षा /  प्रशिक्षण प्राप्त करने तक निम्न सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

कक्षा वार्षिक देय राशि विवरण
एकमुश्त पाठ्यपुस्तक स्टेशनरी यूनिफार्म विद्यार्थी हेतु बालिका के बैंक खाते में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग – छात्रावास का संबंधित संस्था के बैंक खाते में
11वीं 12वीं समकक्ष 15000 रूपये /- अधिकतम ₹100000 /-
12वीं के बाद स्नातकोत्तर तक 25000 रूपये /- अधिकतम ₹200000 /-

Join Whatsapp   Click Here

Join Telegram    Click Here

 राजस्थान हमारी बेटी योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • बालिकाकी कक्षा 10 अंक तालिका
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बालिका की पात्रता का  प्रमाण पत्र
  • बी पी एल परिवार सूची -बीपीएल बालिका हेतु
  • माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र- अनाथ बालिका हेतु
  • बालिका के स्वयं की बैंक पासबुक छाया प्रति
  • बालिका के कक्षा 11, व्यवसाय शिक्षा, शिक्षण या प्रशिक्षण में प्रवेश से प्रमाण पत्र

राजस्थान हमारी बेटी योजना आवेदन कैसे करें

हमारी बेटी योजना मैं आवेदन करने के लिए बालिका को अपने विद्यालय के संस्था प्रधान के माध्यम से आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय को किया जाना है।

Hamari Beti Yojana  FAQ

राजस्थान हमारी बेटी योजना क्या है ?

राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययन करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली, बीपीएल परिवार की छात्रा जिला स्तर पर जिसने  सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हो तथा ऐसी बालिका जो अनाथ है जिसके माता-पिता दोनों का देहांत हो चुका हो का चयन किया जाता है।

मुख्यमंत्री हमारी बेटीयां योजना हेतु आवेदन किसे करें ?
मुख्यमंत्री हमारी बेटीयां योजना के तहत आवेदन राजकीय विद्यालय बालिका द्वारा संस्था प्रधान के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक मुख्यालय को किया जाता है।

Leave a Comment