---Advertisement---

Rajasthan New Districts Border आपका गांव,तहसील किस जिले में आएगा यहां से देखें

By Admin@guru

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Rajasthan New Districts Border आपका गांव,तहसील किस जिले में आएगा यहां से देखें राजस्थान में अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा घोषित नवीन जिलों के सीमा निर्धारण का कार्य बहुत ही तेज गति से चल रहा है उनका सीमा निर्धारण जल्द ही कर दिया जाएगा एक रिपोर्ट के अनुसार है कुछ जिलों का सीमा निर्धारण तय कर लिया गया है इस पोस्ट के अंतर्गत हम आपको विभिन्न जिलों के नवीन सीमा निर्धारण के बारे में बताने वाले हैं

Rajasthan New Districts Border

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 17 मार्च 2023 को राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की गई थी 19 नए जिले बनाने के पश्चात राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो जाएंगे 19 जिलों में से 15 जिलों की नई सीमाएं लगभग तय कर ली गई है जिनका सिर्फ मंजूरी मिलने के बाद में इनकी सीमा रेखा को सार्वजनिक कर दिया जाएगा जिन नवीन जिलों की घोषणा की गई है उनके सीमावर्ती बहुत से नागरिक यह जानना चाहते हैं कि हम किस जिले में जाने वाले हैं उनकी जिज्ञासा के लिए हम यहां पर उन्हें संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं

नवीन जिलेवार सीमा रेखा सम्मलित तहसील क्षेत्र

राज्य स्तरीय कमेटी के द्वारा लगभग 15 जिलों के सीमांकन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है 4 जिले ऐसे हैं जिनमें अभी स्थानीय लोगों संगठनों व जनप्रतिनिधियों के विरोध के कारण सीमा कन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है राजस्थान में 15 नए जिले का तहसील वाइज हम यहां पर पूरी डिटेल आपको उपलब्ध करवाने वाले हैं मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवीन जिलों का गठन इन्हीं तहसीलों से होने वाला है जल्द ही इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा सरकार के द्वारा फाइनल नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है

ब्यावर जिला सीमा रेखा

ब्यावर को जिला घोषित करने से पहले यह अजमेर जिले का हिस्सा था लेकिन ब्यावर जिला घोषित होने के बाद में इस जिले में मसूदा विजयनगर,टॉडगढ़ राजसमंद जिले से भीम,पाली जिले से रायपुर व जैतारण की तहसीलें अब ब्यावर जिले से जुड़ेंगे

केकड़ी जिला सीमा रेखा

केकड़ी भी पूर्व में अजमेर जिले का ही हिस्सा रहा है लेकिन केकड़ी को भी जिला घोषित होने के बाद में इसके अंतर्गत टोंक जिले से देवली,मालपुरा,टोडारायसिंह भीलवाड़ा जिले से जहाजपुर अजमेर जिले की अराई, बांदनवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, भिनाय तहसील केकड़ी जिले से जुड़ेंगे

खैरथल जिला सीमा रेखा

खैरथल जिला पूर्व में अलवर जिले का हिस्सा रहा है खैरथल को जिला घोषित करने के बाद तिजारा विधायक संदीप यादव व यहां की जनता के द्वारा विरोधाभास का सामना करना पड़ा है क्योंकि भिवाड़ी को जिला घोषित करने के लिए बहुत समय से मांग की जा रही थी भिवाड़ी वर्तमान में राजस्थान का सबसे बड़ा औद्योगिक इकाई के रूप में विकसित क्षेत्र है खैरथल जिले के ओएसडी डॉ ओपी बेरवा के अनुसार खैरथल जिले में कोटकासिम,तिजारा,खैरथल,किशनगढ़बास,टपूकड़ाह,हरसोली, मुंडावर तहसील शामिल होगी

शाहपुरा (भीलवाड़ा) जिला सीमा रेखा

कलेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार शाहपुरा जिला अब भीलवाड़ा से  भी बड़ा हो सकता है। इसमें शाहपुरा, हुरडा, फूलियाकलां, जहाजपुर, कोटड़ी, बनेड़ा सहित मांडलगढ़, गुलाबपुरा, बिजौलिया तहसील शामिल की जायगी।

सांचोर जिला सीमा रेखा

सांचौर को जिला घोषित होने से पूर्व यह जालौर जिले का हिस्सा था सांचौर अभी वर्तमान में काफी चर्चित स्थान है सांचौर जिले में नवीन जिला घोषित होने के बाद में इसके अंतर्गत सांचौर,चितलवाना,रानीवाड़ा,चौहटन,भीनमाल,झाब,सरवाना, गुडामालानी का कुछ हिस्सा इसके अंतर्गत शामिल किए जा रहे हैं

कुचामन – डीडवाना जिला सीमा रेखा

यह इससे पूर्व नागौर जिले का हिस्सा थी अभी वर्तमान में नवीन जिला घोषित होने के बाद में इसके अंतर्गत कुचामन डीडवाना नावा परबतसर, लाडनूं, मकराना जैसे स्थान इस नवीन जिले के अंतर्गत शामिल किए जाएंगे

दूदू जिला सीमा रेखा

नवीन जिलों की घोषणासे पूर्व दूदू जयपुर जिले का हिस्सा था नवीन जिले की घोषणा के बाद दूदू जिले के अंतर्गतदूदू, रेनवाल, जोबनेर, महलां, फुलेरा, नरेना, फागी, रूपनगढ़, पचेवर व मालपुरा का कुछ हिस्सा इस क्षेत्र में शामिल किए जाएंगे

कोटपूतली बहरोड जिला सीमा रेखा

कोटपूतली बहरोड के अंतर्गत जिन तहसीलों को शामिल किया गया है इनमें कोटपूतली बहरोड विराटनगर बानसूर नीमराणा शाहपुरा तहसील को शामिल किया जा रहा है कोटपूतली बहरोड जिले के लिए राजकीय कार्यालयों के लिए सीमांकन का कार्य पूर्ण हो गया है

नीमकाथाना जिला सीमा रेखा

नीमकाथाना नवीन जिला घोषित होने के बाद ही इसके अंतर्गत नीमकाथाना खंडेला उदयपुरवाटी श्रीमाधोपुर तहसील शामिल की जा रही है

फलोदी जिला सीमा रेखा

फलोदी इससे पूर्व में जोधपुर जिले का हिस्सा था फलोदी को जिला घोषित होने के बाद फलोदी जिले के अंतर्गत फलोदी लोहावट,लोख व खींवसर का कुछ इलाका शामिल किया जा रहा है

अनूपगढ़ जिला सीमा रेखा

अनूपगढ़ को जिला घोषित होने के बाद में इसके अंतर्गत अनूपगढ़ रायसिंहनगर खाजूवाला वे छतरगढ़ क्षेत्र को शामिल किया जा रहा है

बालोतरा जिला सीमा रेखा

बालोतरा इससे पूर्व में बाड़मेर जिले का हिस्सा रहा है बालोतरा को जिला घोषित करने के बाद में इसके अंतर्गत बालोतरा पचपदरा,खाड़ला, मंडली, सिवाना तहसील को शामिल किया जा रहा है

Rajasthan New Districts Border
Rajasthan New Districts Border

 

14 और नवीन प्रस्तावित जिले

राम भूलाया कमेटी के पास में नवीन 14 जिलों का प्रस्ताव सामने आया है राजस्थान अशोक गहलोत सरकार की ओर से नए जिलों के लिए गठित राम लुभाया कमेटी को 14 और नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है आगामी विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसकी घोषणा कर सकते हैं

आगामी संभावित नवीन जिले :-

  1. भिवाड़ी
  2. मालपुरा
  3. सांभर फुलेरा
  4. सुजानगढ
  5. भीनमाल
  6. निम्बाहेड़ा
  7. सूरतगढ़
  8. लाडनू
  9. देवली
  10. जेतारण / सोजत

Leave a Comment