Rajasthan PTET Counselling Fees Refund राजस्थान पीटीईटी 2019,2020 और 2021 की काउंसलिंग फीस रिफंड यंहा से करे आवेदन 

Admin@guru
6 Min Read

Rajasthan PTET Counselling Fees Refund राजस्थान पीटीईटी 2019,2020 और 2021 की काउंसलिंग फीस रिफंड यंहा से करे आवेदन 

Rajasthan PTET Counselling Fees Refund राजस्थान पीटीईटी 2019, 2020 और 2021 की काउंसलिंग फीस रिफंड  Rajasthan PTET Counselling Fees Refund राजस्थान पीटीईटी 2019, 2020 और 2021 की  राजस्थान पीटीईटी 2019, 2020 और 2021 राजस्थान पीटीईटी के लिए फीस रिफंड का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान पीटीईटी 2019, 2021 के लिए काउंसलिंग फीस रिफंड के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अंतर्गत प्रवेश ना होने और रिपोर्टिंग ना होने के कारण काउंसलिंग फीस का रिफंड नहीं हो सका है अब रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए दिया गया है इसके बाद में कोई अवसर नहीं दिया जाएगा इसमें ptet2020 और ptet2020 शामिल है जबकि पीटीईटी 2019 के अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डाक द्वारा तो व्हाट्सएप मैसेज द्वारा फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं राजस्थान पीटीईटी 2019-20 और 21 के लिए फीस रिफंड करने का ऑफिशल नोटफिकेशन व संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। । राजस्थान पीटीईटी 2019,2020 और 2021 काउंसलिंग फीस रिफंड प्रोसेस की संपूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें। 

राजस्थान पीटीईटी 2019,2020 और 2021 काउंसलिंग रिटर्न

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग शुल्क वापसी Rajasthan PTET Counselling Fees Refund

Rajasthan PTET Counselling Fees Refund: पीटीईटी 2019 पीटीईटी 2020 पीटीईटी 2021 के लिए फीस रिफंड के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और पीटीईटी काउंसलिंग होने के बाद में प्रवेश नहीं लिया या रिपोर्टिंग नहीं कि वह काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस का रिफंड आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा जो कोई भी अभी तक जिसने आवेदन नहीं किया है वह भी अंतिम रूप से सूचित किया जाता है 

रिफंड-पीटीईटी-2019, 2021 और 2021) 2019, 2020 और 2021 परिक्षा में काऊलिंग के उपरान्त परिवर्तन का प्रवेश न होने में परिवर्तन नहीं होगा काउन्सलिंग पंजीकरण रद्द नहीं किया गया था और इसे वापस भी किया गया था अंतिम रूप से अंतिम रूप से | यह अच्छा है -2020 (www.ptetdcb2020.com) और निर्धारण-2021 (www.ptetraj2021.com) के रिफण्ड कोष्ठक में दर्शित अहमदाबाद के बैंक के बैंक बैंक के बैंक के बारे में
बैंक खाते के विवरण बैंक बैंक के क्षेत्र की प्रतिशोध चैक की प्रति (प्रतिष्ठा) नाम, खाता संख्या और IFSC कोड दृश्य) और पता पता प्रूफ़ अपलोड करें 15.09.2022 तक ऑनलाइन आवेदन करें। ️पीटी️इ टी पूरी तरह से कंपेयर करने के लिए आँकड़ों पर नज़र रखने के लिए ऐप पर नज़र रखने के लिए ऐप पर नज़र रखने के लिए दिनांक 15.9.2022 तक पीटीईटी -2020 एवं -2021 के केवल ऑनलाईन रीफण्ड पोर्टल पर आवेदन करें। 

 

सभी अभ्यर्थी को पुनः बता रहे है कि रिफण्ड केवल अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही किया जायेगा। अन्य किसी (जेसे पिता, माता, भाई, बहिन, आदि ) का बैंक खाता अपलोड करने पर रिफण्ड आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

राजस्थान पीटीईटी परामर्श शुल्क वापसी प्रक्रिया

पीटीईटी -2019, पीटीईटी -2020 एवं पीटीईटी -2021 परीक्षा में काऊन्सलिंग के उपरान्त जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश न होने अथवा रिपोर्टिंग न करने कारण का ऊन्सलिंग रजिस्ट्रेशन फीस का रिफण्ड होना था और अभी तक किसी भी कारण से रिफण्ड नहीं हो पाया है, उन्हें अंतिम रूप से सूचित किया जाता है कि पीटीईटी -2020 (www.ptetdcb2020.com) एवं पी टी ई टी -2021 (www.ptetraj2021.com) के रिफण्ड हेतु कोष्ठक में  अधिकृत वैबसाईट के रिफण्ड पोर्टल पर अपना रोल नम्बर, अभ्यर्थी स्वयं के बैंक की खाता संख्या का विवरण हेतु बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति अथवा निरस्त चैक की प्रति ( जिसमें नाम, खाता संख्या एवं IFSC
कोड सही दृश्य हो ) एवं आईडी एवं एड्रेस प्रुफ अपलोड करते हुए दिनांक 15.09.2022 तक ऑनलाईन आवेदन करें। पी टी ई टी -2019 के बकाया रिफण्ड हेतु उपरोक्त समस्त विवरण सहित कार्यालय समन्वयक, पी टी ईटी , राजकीय डूंगर महा विद्यालय, जयपुर रोड, बीकानेर के पते पर रजिस्टर्ड डाक से अथवा मोबाईल नम्बर 8432756380/9785122483 पर व्हॉट्सएप्प पर दिनांक 15.9.2022 तक कर दें। पी टी ईटी -2020 एवं पी टी ईटी -2021 के रिफण्ड के प्रकरण केवल ऑनलाईन रिफण्ड पोर्टल पर ही आवेदन करें। इस नोटिस को अन्तिम नोटिस समझा जावे, इस तिथि के बाद में कोई बकाया नहीं मानते हुए राज्य सरकार को समस्त हिसाब भिजवा दिया जायेगा ।

Rajasthan PTET Counselling Fees Refund Last Date 15/09/2022
PTET 2021 Official Website  क्लिक करे 
PTET 2020  Official Website  क्लिक करे 
JOIN TELEGRAM  क्लिक करे  

 

1 Rajasthan PTET Counselling Fees Refund के लिए आवेदन कब तक भरे जाएंगे ?
राजस्थान पी टी ई टी 2019-20 और 21 के लिए काउंसलिंग फीस रिफंड आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 रखी गई है।
2 Rajasthan PTET Counselling Fees Refund के लिए आवेदन कैसे करें ?                                 फ़ीस रिफंड की सम्पूर्ण प्रोसेस इस ब्लॉग में उप्पर बताई गई है । राजस्थान पीटीईटी 2020 और  लिए ऑफिशयल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लिंक उप्पर अटेच है 

Share This Article
Follow:
हेलो दोस्तों,  GURU SMILE पोर्टल के माध्यम से शिक्षक शिक्षार्थियों को शिक्षा विभाग की नवीनतम खबरें उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है इस पोर्टल के माध्यम से आप शिक्षा विभाग की लेटेस्ट न्यूज़, जॉब अलर्ट, रिजल्ट व उत्तर कुंजी जैसे अपडेट तीव्रतम प्राप्त कर सकते हैं | Follow Me On 👉  Whatsapp  ||  Telegram  ||  You Tube
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *