---Advertisement---

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 विद्या संबल योजना भर्ती 2022 रिक्त पद व विज्ञप्ति यंहा से करे आवेदन

By Admin@guru

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

vidhya sambal yojna 2022 राज्य के सरकारी विधालयो में विधा सम्बल योजना से रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती,यहा से करे आवेदन पात्रता व विभिन्न शर्ते  

 

राज्य के सरकारी विद्यालयों में विद्या संबल योजना के तहत शिक्षकों की भर्ती किया जाना प्रस्तावित किया गया है इसके अन्तर्गत बीकानेर निदेशालय के द्वारा एक विज्ञापन ने जारी किया गया है जिसमें शिक्षकों की भर्ती को लेकर के विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है हम इस ब्लॉग मैं आपको विद्या संबल योजना के अंतर्गत शिक्षक भर्ती की पात्रता व विभिन्न शर्तों का उल्लेख कर रहे हैं कृपया आप इस ब्लॉग को पूरा अवश्य पढ़ें विभागीय विज्ञापन इस  ब्लॉग में नीचे दिया गया है प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थिको गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाना है। अभ्यर्थी जो लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें रीट  पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है 

 

विद्या सम्बल योजना के तहत लगाए जाने वाले पद एवं योग्यताएं 

  1. व्याख्याता विभिन्न विषय पद हेतु राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम 2021 में सम्बन्धित पद एवं विषय हेतु वर्णित पर्व्धानो के अनुसार
  2. वरिष्ठ अध्यापक विभिन्न विषय हेतु राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम 2021 में सम्बन्धित पद एवं विषय हेतु वर्णित पर्व्धानो के अनुसार 
  3. अध्यापक लेवल 2 विभिन्न विषय   राजस्थान पंचायत राज नियम 1996 में सम्बन्धित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार 
  4. अध्यापक लेवल 1 राजस्थान पंचायत राज नियम 1996 में सम्बन्धित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार 
  5. प्रयोगशाला सहायक  राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम २०२१ में वर्णित प्रावधानों के अनुसार 
  6. शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम २०२१ में वर्णित प्रावधानों के अनुसार 

 

vidhya sambl yojna

विधा सम्बल योजना भर्ती 2022 मुख्य नोट्स बिंदु 

  1. . गेस्ट फैकल्टी हेतु न्युनतम आयु आवेदित पद से संबंधित सेवा नियमों में वर्णिप्रावधानों के अनुसार होगी
  2. विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत/निजी अभ्यर्थी लगाए जायेंगे
  3.  सेवा निवृत शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होंगे, बशर्ते उसके आवेदित पद की न्यूनतम वांछित योग्यता अर्जित की होपरन्तु, अध्यापक लेवल1 अध्यापलेवल-2 पदों के लिए सेवा निवृत शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी
  4.  सेवा निवृत शिक्षक अधिकत65 वर्ष की यु तक ही गैस्ट फैकल्टी के रूमें कार्य करने हेतु पात्र होंगे
  5. भाषा विषयों को छोड़कर शेष विषयों के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिगेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु संबंधित पद विषय के लिए संबंधित सेवा नियमों में प्रावधानिन्यूनतम शेक्षणिक वांछित अर्हता अंग्रेजी माध्यम में अर्जित की जानी अनिवार्य होंगी। 
  6. आवेदन हेतु अन्तिम तिथि सूचना प्रकाशित होने के 05 दिनों तक रहेगी।
  7. आवेदन सम्बन्धित विद्यालय में ही प्रस्तुत किया जायेगा।
  8. अन्तिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

विधा सम्बल योजना 2022 रिक्तियां/ रिक्त पद 

  1. विद्या संबंल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी के रूप में विद्यालयों में स्वीकृत किन्तु स्पष्ट रिक्त पद पर ही लगाया जाएगा
  2.  अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम क्षाओं के लिए भाषा विषयों के अतिरिक्त विषयों के पदों पर विभाग में पहले से कार्यरत शिक्षकों को साक्षात्कार प्रक्रिया से प्रथमतः लगाया जाएगा
  3. कम से कम एक बार साक्षात्कार प्रक्रिया हो जाने के पश्चात भरे नहीं जा सके पदो को स्पष्ट रिक्ति के रूप में चिन्हित किया जाएगा
  4. जिन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, उन्हें अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं हेतु गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु रिक्ति के रूप में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। 

विधा सम्बल योजना हेतु  रिक्तियों का प्रकाशन 

विधा सम्बल योजना के लिए रिक्त पदों का वर्गीकरण किया जायगा रक्तं पदों की विधालय वार रिक्त पदों की सूची जारी की जायगी रिक्तं  पदों का प्रकाशन संबंधित विद्यालय/पीईईओ विद्यालय के नोटिस बोर्ड, क्षेत्र व ग्राम के सार्वजनिक स्थान, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय तथा विभागीय वेबसाईट http://education.rajasthan.gov.in पर किया जाएगा

विधा सम्बल योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया 

विधा सम्बल योजना के लिए अभ्यर्थी जिस किसी भी पद हेतु आवेदन कर रहा हैं उसके लिए अधिकतम आयु सीमा  65 वर्ष तक की आयु के सेवा निवृत्त शिक्ष/निजी अभ्यर्थी, जो उस पद की पात्रता खते हों, निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र, समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर विभाग द्वारा निर्धारित की गई समयसारणी के अनुसार अंतिम तिथि तक विद्यालय समय में संबंधिविद्यालय के प्राचार्य/पीईईओ को स्वयं व्यक्तिशः विद्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे

विधा सम्बल योजना हेतु  वरीयता का निर्धारण

विद्या म्बल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांके उपरान्त विद्यालयवार प्रकाशित किए गए रिक्त दों हेतु पद एवं विषयवार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्राचार्य/पीईईओ द्वारा किया जाएगावरीयता सूची की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने की स्थिति में अधिआयु के भ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के भ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगागेस्ट फैकल्टी चयन हेतु किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा

विधा सम्बल योजना हेतु परिवेदना प्रस्तुत करना 

पात्रता अथवा वरीयता के संबंमें किसी भी तरह की परिवेदना आवेदक द्वारा संबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सात दिवस में प्रस्तुत करनी होगीजिला स्तर परिवेदना समिति निम्नानुसार होगी\

पदनाम  विवरण 
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष 
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक सदस्य 
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक सदस्य 
संबंधित ब्लॉक का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  सदस्य 

 

विद्या सम्बल योजना के तहत मानदेय 

विद्या सम्बल योजना के तहत लगाए जाने वाले गेस्ट फैकल्टी को पदवार प्रतिघण्टा (60 मिनट) मानदेय निम्नानुसार दिया जाएगा 

पद  कक्षा  प्रति घंटे मेहनताना  अधिकतम मासिक मेहनताना 
अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय  1 से 8  300 /- 21000/-
वरिष्ट अध्यापक  9 से 10  350 /- 25000/-
प्राध्यापक  11 से 12  400 /- 30000/-
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक  300 /- 21000/-
प्रयोगशाला सहायक  300 /- 21000/-

 

विद्या सम्बल योजना के तहत अन्य शर्ते 

  1.  चयनिअभ्यर्थी को गेस्ट फैकल्टी के पद पर लगाए जाने हेतु दिए गए प्रस्तापर सात दिवस में सहमति प्रदान करनी होगी तथा प्राचार्य/पीईईओ द्वारा नियत किए गए दिनांक व समय पर वे कार्य करने उपस्थित होंगे
  2. निर्धारित अंतिम तिथि तक सहमति नहीं दिए जाने पर वरीयता सूची के अग्रिम क्रमांक के अभ्यर्थी को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जा सकेगा
  3. गेस्ट फैकल्टी के रूप में सत्रांत अथवा नियमित प्रक्रिया से पद भरे जाने तक जो भी पहले हो, तक के लिए पूर्णतः अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। .
  4.  गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए गए निजी अभ्यर्थियों/सेवा निवृत्त शिक्षकों को उन्हीं दिशानिर्देशों के अध्यधीन रखा जायेगा, जो वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक 30.03.2021 में वर्णित है
  5.  गेस्ट फैकल्टी के कार्य का नियमित लोकन प्राचार्य/पीईईओ द्वारा किया जाएगानिम्न कार्यकुशलता, दुराचरण, अनियमितता या कार्य से अनुपस्थिति की दशा में प्राचार्य/पीईईओ द्वारा बिना कारण बताए गैस्ट फैकल्टी के रूप में विमुक्त कर दिया जाएगा

विद्या सम्बल योजना समय सारणी 

दिनांक कार्यक्रम
दिनांक 01.11.2022 तक विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन
दिनांक 02.11.2022 से 04.11.2022 (विद्यालय समय में) आवेदन की तिथि 
दिनांक 05.11.2022 प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)
दिनांक 07.11.2022 पात्रता की जाँच करना तथा वरीयता सूची बनाना (अस्थाई) एवं जारी करना
दिनांक 09.11.2022 आपत्तियाँ मांगना
दिनांक 10.11.2022 अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई)
दिनांक 11.11,2022 मूल दस्तावेजों की जाँच करना 
दिनांक 12.11.2022 आदेश जारी करना
दिनांक 19.11.2022  कार्यग्रहण की अंतिम तिथि

 

[pdf-embedder url=”https://gurusmile.in/wp-content/uploads/2022/10/vidha-sambal-yojna-teacher.pdf” title=”vidha sambal yojna teacher”]

Important  Link 

रिक्त पद वर्गीकरण  क्लिक करे 
हमसे टेलीग्राम पर जुड़े  क्लिक करे 
WHATSAPP JOIN US क्लिक करे 
विद्या सम्बल योजना शपथ पत्र  डाउनलोड करे 

 

NOTE ⏩ सभी जिलो की विज्ञप्ति व रिक्त पद हम यंहा अपडेट कर रहे है अतः आप थोड़ी थोड़ी देर में वेबसाइट देखते रहे

क्रम  जिला  रिक्त पद व विज्ञप्ति 
1 जालोर Download Here
2 धोलपुर Download Here
3 कोटा Download Here
4 चुरू Download Here
5 टोंक Download Here
6 करोली Download Here
7 बूंदी Download Here
8 भीलवाड़ा Download Here
9 श्री गंगानगर Download Here
10 झालावाड़ Download Here
11 राजसमंद Download Here

 

12 पाली Download Here
13 अलवर Download Here
14 प्रतापगढ़ Download Here
15 उदयपुर Download Here
16 बिकानेर Download Here
17 सवाई माधोपुर Download Here 
18 झुंझुनू Download Here
19 बीकानेर Download Here
20 बांसवाडा Download Here
21 चित्तोड़गढ़ Download Here
22 हनुमान गढ़ Download Here

 

23 डूंगरपुर Download Here
24 Download Here
25 अजमेर Download Here
26 सिरोही Download Here
27 भरतपुर Download Here
28 जोधपुर Download Here
29 दौसा Download Here
30 जैसलमेर Download Here
31 नागौर Download Here
32 बांरा Download Here
33 Download Here

 

विधा सम्बल योजना भर्ती कब से शुरू हो रही है ?

विधा सम्बल योजना भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी उप्पर ब्लॉग में दी गई है

Leave a Comment