---Advertisement---

Rajiv Gandhi Olympic Games Oath राजीव गाँधी ओलम्पिक खेल शपथ केसे, कंहा से ले तथा शपथ किस किस खिलाडी ने ली यंहा से देंखे

By Admin@guru

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Rajiv Gandhi Olympic Games Oath राजीव गाँधी ओलम्पिक खेल शपथ केसे, कंहा से ले तथा शपथ किस किस खिलाडी ने ली यंहा से देंखे राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 5 अगस्त 2023 से शुरू किया जा चुका है इस दिन सभी प्रतिभागी जो भी इस ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें ऑनलाइन शपथ लेनी है शपथ लेने के लिए ग्रामीण व शहरी दोनों के लिए अलग अलग लिंक अलग-अलग जारी किया गया है दोनों पोर्टल्स का लिंक हम यहां प्रदान कर रहे हैं

ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल शपथ कैसे ले? 

ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 5 अगस्त से शुरू हो गया है जो 10 अगस्त तक चलेंगे रिकॉर्ड बनाने के लिए ग्रामीण व शहरी ओलंपिक के प्रति के खिलाड़ी को जन आधार आधार या मोबाइल नंबर के द्वारा इसमें शपथ लेने के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है इसमें खिलाड़ियों को शपथ लेनी है शपथ मोबाइल एप के द्वारा भी ली जा सकती है

Rajiv Gandhi Olympic Games Oath
Rajiv Gandhi Olympic Games Oath

मोबाइल एप से शपथ केसे ले

  • सबसे पहले राजीव गाँधी ओलम्पिक खेल एप डाउनलोड करना होगा ।
  • एप डाउनलोड करने के बाद Oath For Guinness World Record पर क्लिक करना है।
  • अब यंहा पर आपको ग्रामीण या शहरी का चयन करके अपनी आईडी या आधार नंबर से सर्च करना है
  • यंहा से आप शपथ ले सकते हैं

APP INSTALL LINK

यदि आप अलग से कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप नीचे दिए गए लिंक से जन आधार, आधार, मोबाइल नंबर या आईडी से लॉगिन कर शपथ ले सकते हैं जहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि शहरी क्षेत्र से संबंधित खिलाड़ी को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित खिलाड़ी को ग्रामीण पोर्टल से ही शपथ ग्रहण करनी है

शपथ प्रारूप शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक खेल

मैं…………….. जिला………………..शपथ लेता हूं कि मैंने खेल की भावना के साथ-साथ भाईचारा व सद्भाव रखते हुए राजीव गांधी ग्रामीण/ शहरी खेल-2023 में……………………….….खेल में भाग लिया है। भविष्य में भी सद्भावना व भाइचारे के साथ भाग लेकर इस मिशन को आगे बढ़ाऊंगा।

ग्रामीण ओलंपिक शपथ

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को शपथ लेने के लिए नीचे ग्रीनबॉक्स में लिंक प्रदान किया गया है इस पर क्लिक करके खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से शपथ ग्रहण करना है

ग्रामीण ओलम्पिक शपथ हेतू क्लिक करे

शहरी ओलम्पिक शपथ

शहरी ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को नीचे ग्रीनबॉक्स में शपथ पत्र लेने के लिए लिंक प्रदान किया गया है यहां पर क्लिक करके खिलाड़ी  शपथ ग्रहण करना हैं

शहरी ओलम्पिक शपथ हेतू क्लिक करे

ग्रामीण ओलंपिक में किस खिलाड़ी ने शपथ ली,कैसे देखूँ?

  • सबसे पहले PEEO की sso id लॉगिन करे।
  •  अब पंचायत पर क्लिक कर ग्रामीण ओलंपिक पर क्लिक करे।
  •  अब रिपोर्ट में player detail पर क्लिक करे।
  • इस सूची में प्रत्येक खिलाड़ी के आगे शपथ स्टेटस में yes या No चेक करे।
  • T- शर्ट वितरण संख्या एव शपथ बराबर होनी चाहिए।
  •  रिपोर्ट में Oath count में कुल शपथ लिए खिलाड़ी संख्या भी देख सकते है।

इस प्रकार से PEEO अपने पंचायत स्तर पर आने वाले खिलाड़ियों की ऑनलाइन शपथ चेक कर सकते हैं

 

Leave a Comment