---Advertisement---

REET Answer Key 2022 रीट एग्जाम लेवल 1 और लेवल 2 प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी 

By Admin@guru

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

REET Answer Key 2022 रीट एग्जाम लेवल 1 और लेवल 2 प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी

REET लेवल प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र  : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को  दो पारियों में किया गया  इसमें पहली पारी सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक चली थी और दूसरी पारी शाम 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रखी गई थी। परीक्षा के समापन हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को रीट आंसर की तथा प्रश्न पत्र का इंतजार है जिसमे प्रश्न पत्र को आज रात 25 जुलाई को वैबसाइट पर अपलोड क्र दिया गया है  उत्तर कुंजी को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट 2022 के सभी पारियों के पेपर जारी कर दिए गए हैं अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपनी पारी के अनुसार प्रश्न पत्र  डाउनलोड कर सकते हैं  जैसे ही रीट 2022 के लिए ऑफिशल आंसर की जारी होगी हमारे द्वारा असर की डाउनलोड करने हेतु डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया जाएगा

 REET उत्तर कुंजी 2022 कैसे डाउनलोड करें

रीट 2022 के लिए ऑफिशल आंसर की जारी हो जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर की डाउनलोड करने हेतु संपूर्ण प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है अभी नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से रीट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑफिशियल आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे

  • सबसे पहले रीट की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद होम पेज पर रीट लेवल वन आंसर की 2022 या रीट लेवल 2 आंसर की 2022 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जिससे आपके सामने रीट ऑफिशल आंसर की 2022 की पीडीएफ खुल जाएगी।
  • इसमें आप अपने पेपर कोड और सब्जेक्ट के अनुसार आंसर की का मिलान कर सकते हैं। इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

REET Level 1st Answer key 23 July 2022 Pdf Download

रीट 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सबसे पहले रीट लेवल प्रथम के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा रीट लेवल प्रथम के लिए परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को शनिवार को प्रथम पारी में किया गया
प्रथम पारी का समय 10:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक रहा  जिसमें कक्षा 1 से लेकर 5 तक के प्रथम स्तर के पेपर का आयोजन किया गया

जेसे ही REET लेवल 1  की उत्तर कुंजी जरी होगी इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको अपडेट उपलब्ध करवा देंगे अतः आप इस ब्लॉग को दिन में लगातार चेक करते रहे 

REET Level 2nd Answer key 24 July 2022 Pdf Download

रीट लेवल सेकंड के लिए परीक्षा का आयोजन 2 दिन तक 23 और 24 जुलाई  किया गया  रीट लेवल सेकंड के लिए सबसे पहले परीक्षा 23 जुलाई को द्वितीय पारी से शुरू होगी जो कि 24 जुलाई तक कुल 3  पारी में भी आयोजित करवाई गई  रीट लेवल द्वितीय के लिए 23 जुलाई 2022 शनिवार को द्वितीय पारी में परीक्षाएं हुई  जिसका समय 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रहा  इसमें द्वितीय स्तर की 6 से लेकर कक्षा 8 तक के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई  राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2022 के लिए रीट लेवल सेकंड के लिए 24 जुलाई को रविवार तृतीय पारी में 10:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक और चतुर्थ पारी में 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक परीक्षा आयोजित करवाई गई  ।

जेसे ही REET लेवल 2 की उत्तर कुंजी जरी होगी इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको अपडेट उपलब्ध करवा देंगे अतः आप इस ब्लॉग को दिन में लगातार चेक करते रहे 

 

Minimum Qualifying Marks to Clear REET Exam

शिक्षक भर्ती परीक्षा की योग्यता अर्जित करने के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है  रीट परीक्षा अभ्यर्थियों को केवल उत्तीर्ण करनी है. रीट परीक्षा पास करने के लिए कैटेगरी वाइज अभ्यर्थियों के न्यूनतम अंक  इस प्रकार होनी चाहिए। रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठ सकेंगे ।

  1. सामान्य/ अनारक्षित   60 
  2. अनुसूचित जनजाति (ST)    55 
  3. अनुसूचि त जा ति (SC), अन्य पि छड़ा वर्ग (OBC), अति पि छड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थि क रूप से कमजो र
    वर्ग (EWS)        55
  4. समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक     50
  5. दिव्यांग (निशक्तजन) श्रेणी के नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति    40
  6. सहरिया जनजाति के व्यक्ति 36 (सहरिया क्षेत्र)

REET Question Booklet Download

 

पारी 
प्रश्न पत्र बुकलेट
उत्तर कुंजी 
Shift – I (L1)
BOOKLET – A
BOOKLET – B
BOOKLET – C
BOOKLET – D
click here 
Shift – II (L2)
BOOKLET – A
BOOKLET – B
BOOKLET – C
BOOKLET – D
click here 
 Shift – III (L2)
BOOKLET – A
BOOKLET – B
BOOKLET – C
BOOKLET – D
click here 
Shift – IV (L2)
BOOKLET – A
BOOKLET – B
BOOKLET – C
BOOKLET – D
click here 

JOIN US     CLICK HERE 

 

CTET Application Form 2022 नोटिफिकेशन जारी यहाँ से ऑनलाइन आवेदन

 

 

Leave a Comment