RGHS Card Download Process : RGHS कार्ड केसे डाउनलोड करे ?

RGHS Card Download Process : RGHS कार्ड केसे डाउनलोड करे ?  राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए आरजीएचएस / RGHS / राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम / Rajasthan Government Health Scheme की शुरुआत की गई इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध करवाई जा रही है इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों के आरजीएस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई किए जाते हैं

ऑनलाइन अप्लाई आवेदन के बाद आरजीएस कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं इस आर्टिकल में आज हम आपको आरजीएस कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसकी प्रक्रिया से अवगत करवाने वाले हैं यदि आप भी आरजीएस कार्ड / RGHS CARD PDF  कैसे डाउनलोड करें जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े

RGHS Card Download Process
RGHS Card Download Process

RGHS Card Download Process

RGHS, RGHS CARD, RGHS CARD DOWNLOAD, RGHS CARD LIST, RGHS HOSPITAL LIST, RGHS JAIPUR HOSPITAL LIST, RGHS CARD DOWNLOAD PDF राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम आरजेएस कार्ड डाउनलोड करने के सबसे पहले आपको आरजीएचएस कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर या एसएसओ आईडी पर जाकर के आरजीएचएस कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा आरजीएस कार्ड के लिए अप्लाई करने से पूर्व आपके पास राजस्थान सरकार की एम्पलाई आईडी होना आवश्यक है

Download Rghs Card New Employee

राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए आरसीएस कार्ड का होना आवश्यक है इस साल में हम आरजीएस कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसकी संपूर्ण प्रक्रिया आपको बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप RGHS card  डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं

  • RGHS कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले SSO पोर्टल सर्च करना है
  •  यंहा पर आपको अपनी यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर पोर्टल पर लॉगिन करना है
  • अब यंहा से आपको RGHS अर्थात “Rajasthan Government Health Scheme” नाम लिखकर सर्च करना है
  • सर्च करने पर स्क्रीन पर RGHS का लोगो सहित वेब पेज दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर ओपन कर लेना है
  • यहा पर आपको Register as SAB Employee के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • आधार कार्ड ऑप्शन पर जाकर आधार कार्ड नंबर डालकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करन है
  • यंहा पर आपके जन आधार कार्ड जुड़े हुवे फॅमिली मेंबर स्क्रीन पर दिखाई देंगे, यहाँ से आप RGHS के दायरे मेर आने वाले फॅमिली मेंबर ( माता पिता पति पत्नी व बच्चे ) इन सभी को सलेक्ट कर लेना है
  • इसके बाद SAB Employee [ On and after 01.01.2004 ] के विकल्प पर क्लिक करना है
  • यहाँ पर अपना एम्पलाई आईडी नंबर दर्ज कर वेरीफाई करना है
  • अब यहाँ पर आपको परिवार के सदस्यों से सम्बन्ध का विवरण दर्ज करना होगा जिसका आप RGHS कार्ड बना रहे हैं
  • दर्ज कर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है
  • आपके फॅमिली में जो भी मेंबर RGHS Card बनाने का एलिजिबल होंगे उसकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
  • अब आपको चेक बॉक्स पर क्लिक कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • एप्लीकेशन सबमिट हो जाने पर स्क्रीन पर  Card Download करने का Option दिखाई देगा उसपर क्लिक कर RGHS E-Card डाउनलोड कर सकते है.

RGHS E CARD DOWNLOAD करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाए :

पूर्व में RGHS कार्ड बनवा चुके राजकीय कर्मचारियों को RGHS CARD DOWNLOAD कैसे करना है इसलिए यह निम्न प्रक्रिया अपनाए

सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी पर लॉगिन करना है यहां पर आपको RGHS सर्च बार में सर्च करना है

RGHS सर्च करने के बाद आपको ऐसा एक आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर देना है

यंहा पर आपको होम पेज पर चार आप्शन दिखाई देंगे इसमें से पहले वाले आप्शन Beneficiary Module पर क्लिक कर देना है

DOWNLOAD RGHS CARD

यंहा पर आपको Beneficiary Module में फिर से चार आप्शन दिखाई देंगे यंहा पर Download RGHS E-Card  क्लिक करना है 

जेसे ही यंहा पर क्लिक करेंगे स्क्रीन पर RGHS CARD दिखाई देगा फिर हमे नीचे स्क्रोल डाउन करना है

स्क्रोल डाउन करने पर नीचे       पर क्लिक करना है क्लिक करने पर हमारा RGHS E CARD DOWNLOAD  हो जाएगा

यह भी पढ़े