पद का नाम |
राजस्थान RSMSSB तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के 48000 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन
|
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 48000 तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेव्ल्म प्रथम प्राथमिक शिक्षक और लेवल द्वितीय उच्च प्राथमिक शिक्षक पद के लिए विज्ञापन जारी किया है। वे उम्मीदवार जो इस राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022-23 में रुचि और पात्रता को पूरा करते हैं, वे 21 दिसंबर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन जरुर पढ़े और फिर उसके बाद ही आवेदन करें।
RSMSSB प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक परीक्षा 2023 आयु सीमा 01/01/2024 तक
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदक हेतु न्यूनतम व अधिकतम आयु तय की गई है नियमानुसार उम्र में छुट का प्रावधान है राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 265 के अनुसार आयु की दृष्टि से राजकीय सेवा में प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सामान्य / विशेष शिक्षा (लेवल – प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) के पद पर आवेदन एवं नियुक्ति हेतु वही अभ्यर्थी पात्र होगा जो दिनांक 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त किया होना चाहिए और 40 वर्ष आयु प्राप्त किया हुआ नहीं होना चाहिए । नियमानुसार उम्र में छुट के लिए अभ्यर्थी सम्पूर्ण विस्तृत विज्ञापन को अवश्य पढ़े जो हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे है
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
राजस्थान राज्य के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिये ऊपरी आयु सीमा में की छूट देय है अधिक जानकारी के लिए विस्तृत विज्ञापन जरुर पढ़े ।
राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 कुल रिक्त पद 48000
|
Post Name |
Totel Post |
Teacher Eligibility |
लेवल प्रथम |
21000 |
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) या
- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा चाहे जिस किसी भी नाम से जाना जाता हो, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् ( मान्यता, मानदण्ड और क्रियाविधि ) विनियम – 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो । या
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.)
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक ( या इसके समकक्ष) तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में. द्विवर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षकों के लिये)
- स्नातक तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो )
- नोट:- उच्च माध्यमिक परीक्षा के न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत के संबंध में राज्य सरकार के पत्रांक पं. 7 (13) / प्राशि / आयो / 2019 दिनांक 20.12.2021 के अनुसार निम्नांकित अभ्यर्थी राजस्थान प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सामान्य / विशेष शिक्षा (लेवल – प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती – 2022 में आवेदन हेतु पात्र होंगे:- उमावि स्तर पर अंकों के न्यूनतम प्रतिशत की शर्त उन पदधारियों के मामलों में लागू नही होगी, जिन्होने प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दिनांक 29 जुलाई 2011 से पहले दाखिला ले लिया था ।
- ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की अधिसूचना दिनांक 29 जुलाई 2011 या उसके बाद में प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया हैं, उनके उमावि में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने की बाध्यता है।
- राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – 2021 (लेवल प्रथम) अथवा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – 2022 (लेवल प्रथम) राज्य सरकार के आदेश पत्रांक : पं. 7 (13) प्राशि / आयो / 2019 जयपुर, दिनांक 16.12.2020 के अनुसार निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए ।
- अध्यापक लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों हेतु प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डी.एल.एड. सामान्य शिक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा लेवल प्रथम विशेष शिक्षा के पदों हेतु शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
- शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एन.सी.टी.ई.) द्वारा मान्यता प्राप्त अध्यापक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा पाठ्यक्रम मान्य होगा । शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) तथा विशेष शिक्षा के लिए केवल भारतीय पुनर्वास परिषद् ( आर. सी. आई.) द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम मान्य होगा ।
- विशेष अनिवार्य प्रशिक्षण – वह व्यक्ति, जिसने डी.एड. (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण की हो, नियुक्ति के बाद प्रारम्भिक शिक्षा में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा प्रदत्त 6 महिने का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक होगा । 6.5 लेवल प्रथम के पदों पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं के न्यूनतम निर्धारित प्राप्तांक प्रतिशत के मापदण्डों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सहरिया एवं विशेष योग्यजन वर्ग एवं सामान्य वर्ग की विधवा / परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित अर्हक अंकों में नियमानुसार 5 प्रतिशत अंक की छूट देय होगी।
- अभ्यर्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने की निर्धारित अन्तिम दिनांक तक सभी न्यूनतम योग्यताएं (शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक एवं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आदि) अर्जित करना अनिवार्य है। आवेदन की अन्तिम तिथि के पश्चात अर्जित योग्यता मान्य नहीं होगी, ऐसे अभ्यर्थी अपात्र होगें ।
|
लेवल द्वितीय |
27000 |
- प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक डिग्री या
- 50% अंकों के साथ स्नातक / मास्टर डिग्री और बीएड डिग्री। या
- 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्षीय बीएड (एनसीटीई नॉर्म के अनुसार) या
- 50% अंकों के साथ 10+2 वरिष्ठ माध्यमिक और 4 वर्षीय बी.एल.एड / बीएएड / बी.एससी.एड या
- 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्ष की बी.एड विशेष शिक्षा या 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 3 वर्षीय एकीकृत बी.एड – एम.एड.
- अधिक पात्रता विवरण हेतु विज्ञापन अवश्य पढ़े
|
Whatsapp Acount हैक होने से केसे बचाए व अपना Whatsapp अकाउंट हैक होने पर करे ये काम
RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2022 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एडमिट कार्ड 2022 जारी
STUDY NOTES CLICK HERE
फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धी जानकारी
- फोटो जेपीईजी (JPEG ) प्रारूप में होना चाहिए एवं इसकी साईज 3.5cm x 4.5cm होनी चाहिए ।
- फोटो जेपीईजी (JPEG ) के पिक्सेल न्यूनतम 240×320 एवं अधिकतम 480 x 640 (0.3 मेगापिक्सल) होना चाहिए ।
- फाईल का आकार 50 के.बी. से 100 के.बी. तक होना चाहिए।
- स्कैन की गई फोटो का आकार 100 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए ।
- हस्ताक्षर का आकार 50 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए
RSMSSB Grade 3rd Teacher Notification 2022 Subject Wise Post Details
|
Post Name |
Subject |
Non Tsp |
Tsp |
शिक्षक लेवल द्वितीय |
अंगेजी |
7486 |
1296 |
हिंदी |
2577 |
599 |
गणित / विज्ञानं |
6322 |
1113 |
सामजिक विज्ञान |
4000 |
712 |
संस्कृत |
1332 |
436 |
उर्दू |
792 |
14 |
सिन्धी |
9 |
– |
पंजाबी |
272 |
– |
Important Links
शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे ?
शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आज 21 दिसम्बर से शुरू हो गये
रीट सर्टिफिकेट यंहा से करे डाउनलोड
Reet Certificate Distribution रीट सर्टिफिकेट आवेदन पत्र जारी यंहा से देखे सभी जिले के सर्टिफिकेट वितरण केंद्र