---Advertisement---

Vidya amrat mahotsav : विद्या अमृत महोत्सव विद्यालय शिक्षक संस्था प्रधानों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

By Admin@guru

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Vidya amrat mahotsav : विद्या अमृत महोत्सव विद्यालय शिक्षक संस्था प्रधानों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर के द्वारा राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम राज्य के समस्त विद्यालय के शिक्षकों व संस्था प्रधान के लिए विद्या  अमृत  महोत्सव  के आयोजन के क्रम  मे दिशा निर्देश जारी किए  गये है विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट

विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट क्या है?

NEP-2020 के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा NDEAR (राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षा वास्तुकला) के तत्वाधान में संस्था प्रधान, शिक्षक और शैक्षिक अधिकारियों द्वारा अपनी कक्षाओं और विद्यालयों में किए गए नवाचारों को बढ़ावा देने हेतु दीक्षा प्लेटफार्म पर प्रोजेक्ट के रूप में अपने नवाचारों को सभी के साथ साझा करने के लिए यह कार्यक्रम है। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को पुरा अवश्य पढ़े नियमित जानकारी के लिए आप शिक्षकों के लिए समर्पित पोर्टल gurusmile.in भी अवश्य देंखे

विद्या  अमृत महोत्सव

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिक्षक पर्व के अंतर्गत विद्या अमृत महोत्सव आयोजित करने बाबत दीक्षा पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा नवाचार हेतु आवेदन करने के लिए संलग्न दिशा-निर्देश अधिक से अधिक प्रसारित करावें, जिससे अधिक से अधिक शिक्षक एवं संस्था प्रधान विद्या अमृत महोत्सव में अपनी सक्रिय भागीदारी कर सकें।

विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट में मै क्या कर सकता हूँ ?

विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट में आप सभी उपरोक्त हितधारकों द्वारा अपने विद्यालय अथवा कक्षा में अपनाए जा रहे शैक्षिक नवाचारों को शामिल करते हुए उपलब्ध प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुरूप, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए खेल खेल में सीखना, शिक्षण सामग्रियों का उपयोग, पियर लर्निंग, कक्षा में विभिन्न गतिविधियों का प्रयोग, कला, संगीत और खेल को पाठ्यक्रम में शामिल करते हुए आप द्वारा किये जा रहे नवाचारों को सम्मिलित करना है।

विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट की समयावधि-

प्रोजेक्ट को आप 30 नवम्बर 2022 तक आपके मोबाइल पर दीक्षा एप डाउनलोड कर अथवा अपडेट कर प्रोजेक्ट पर जा कर सबमिट कर सकते हैं।

विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट में कौन-कौन हिस्सा ले सकता है?

किसी भी विद्यालय के, किसी भी कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षक, संस्था प्रधान, प्रधानाचार्य, विशेष शिक्षक, शैक्षिक अधिकारी इस प्रोजेक्ट में दीक्षा एप पर लॉग-इन कर अपनी सहभागिता देवें ।


विद्या अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट पुरस्कार

प्रोजेक्ट्स के मूल्याङ्कन उपरांत राज्य स्तर पर सर्वोत्तम 15 प्रोजेक्ट्स एवं राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम 3 प्रोजेक्ट्स को NCERT द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर भी विद्या अमृत महोत्सव एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जहाँ प्रोत्साहन हेतु सर्वोत्तम प्रोजेक्ट जमा करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

English Video Link – https://bit.ly/rj-eng-guide

Hindi Video Link – https://bit.ly/rj-hin-guide

विद्या अमृत महोत्सव में समस्त विद्यालयों के शिक्षकों व संस्था प्रधान के लिए दिशा निर्देश

  • विद्या अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य के समस्त जिले के शिक्षक एवं संस्था प्रधान अपने विद्यालय में किये जा रहे नवाचार को दीक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से NCERT नई दिल्ली के साथ साझा कर इस महोत्सव में भाग ले सकते हैं।
  • यह कार्य मोबाईल पर DIKSHA app के माध्यम से ही संभव है
  • शिक्षक साथी एवं संस्था प्रधान दीक्षा प्लेटफार्म पर अपने शाला दर्पण आईडी के माध्यम से लोग इन करे
  • प्रोजेक्ट पर क्लिक करें
  • आप द्वारा आपके विद्यालय के शिक्षक द्वारा प्रोजेक्ट में ” project assigned to me” पर क्लिक करें
  • प्रोजेक्ट के नाम व् उसके उद्देश्य आवश्यकतानुसार एडिट करें।
  • उद्देश्य के अनुरूप आपके बिंदु जोड़ सकते हैं या डिलीट भी कर सकते हैं।
  • अपने टास्क को पूर्ण करें।
  • आवश्यकता अनुरूप चित्र, लिंक आदि प्रोजेक्ट से सम्बंधित डॉक्यूमेंट सलंग्न करें।
  • प्रोजेक्ट को सबमिट करें।
  • राज्य स्तरीय जूरी द्वारा 15 प्रोजेक्ट चयनित कर दीक्षा प्लेटफार्म पर अपलोड किये जायेंगे।
  • सर्वोत्तम तीन प्रोजेक्ट राज्य द्वारा NCERT भेजे जायेंगें
  • NCERT द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तीन सर्वोत्तम प्रोजेक्ट चयनित किये जायेंगे।
  • इस महोत्सव में 20 नवम्बर 2022 से पूर्व तक अपने प्रोजेक्ट सबमिट करें।

यह नवाचार निम्नलिखित श्रेणियों पर आधारित हो सकते हैं:-

  • शिक्षक,
  • विद्यार्थी,
  • आधारभूत संरचना,
  • समुदाय, संस्था प्रधान,
  • स्कूल प्रक्रिया अथवा अन्य

Important  link

Official  Order  Download Here
 More Information Video  Click Here
 Join Us  Click Here

 

विद्या  अमृत महोत्सव मे शिक्षक संस्था प्रधान हेतु क्या दिशा निर्देश है ❓

विद्या अमृत महोत्सव मे शिक्षक संस्था प्रधान हेतु निर्देश उप्पर ब्लॉग मे दिये गये है

Leave a Comment