Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023 : इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , ऐसे करें आवेदन

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023 : इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2023 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है | यह नोटिफिकेशन कुल 3500 पदों के लिए जारी किया गया है | यह भर्ती इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु Intake 01/2024 के तहत निकली गई हैं | पदों से संबंधित विस्तृत विवरण इस लेख में दिया गया हैं | नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर हैं | योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2023 से 17 अगस्त 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | नौकरी करने का स्थान अखिल भारतीय है | यहां Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता ,आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि , आवेदन की अंतिम तिथि , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया , आवेदन करने का तरीका आदि सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं | आवेदकों को सलाह दी जाती हैं की वे आवेदन करने से पूर्व ऑफिशियल नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य देख लेवें |

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023Vacancy Details

यह भर्ती अग्निवीर वायु के कुल 3500 पदों पर हो रही हैं | साथ ही इस रिक्रूटमेंट को इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु Intake 01/2024 के तहत निकाला गया हैं | पदवार विस्तृत विवरण के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है |

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023 Important Dates

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2023 से 17 अगस्त 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदकों को सलाह दी जाती हैं की वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आवेदन कर देवें |

Education Qualification

इस भर्ती से संबंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है –
✓ Science Subject :-
• Candidates should have passed Intermediate / 10+2/ Equivalent examination with Mathematics, Physics and English from an Education Board listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English.
OR
• Passed 3 years Diploma Course in Engineering (Mechanical / Electrical/ Electronics/Automobile/ Computer Science / Instrumentation Technology / Information Technology) from a Government recognized Polytechnic institute with 50% marks in aggregate and 50% marks in English in diploma course (or in Intermediate / Matriculation, if English is not a subject in Diploma Course).
OR
• Passed Two years Vocational Course with non-vocational subject viz. Physics and Maths from State Education Boards / Councils which are listed in COBSE with 50% marks in aggregate and 50% marks in English in vocational course (or in Intermediate / Matriculation, if English is not a subject in Vocational Course).
✓ Other Than Science Subject :-
• Passed Intermediate / 10+2 / Equivalent Examination in any subject approved by Central State Education Boards listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English.
OR
• Passed two years vocational course from Education Boards listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English in vocational course or in Intermediate / Matriculation if English is not a subject in Vocational Course.

Age Limit

आवेदक अभ्यर्थी का जन्म 27 जून 2003 से 27 दिसम्बर 2006 के बीच का होना चाहिए | ये दोनों तिथियां भी इसमें शामिल की गई हैं |

Application Fees

सभी वर्ग वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये रखा गया हैं | आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम से किया जाएगा |

Salary

चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत अंतिम रूप से चयनितों को 30,000 रूपये प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाएगा | वेतनमान से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है |

Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्न तरीके से किया जाएगा –
• Written Examination
• CASB Test (Central Airmen Selection Board)
• Physical Efficiency Test (PET)
• Physical Measurement Test (PMT)
• Adaptability Test I
• Adaptability Test II
• Document Verification
• Medical Examination

How To Apply For Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 आवेदन Online Mode में किया जाएगा | आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  •  आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाएं |
  • पर उपलब्ध इस भर्ती से संबंधित विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ लेवें |
  • अब इस भर्ती से संबंधित ” Apply Online ” लिंक को Search करके उस पर क्लिक कर देवें |
  • आपके सामने Application Form खुल जाएगा | इस आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ ध्यानपूर्वक भर देवें |
  • आवश्यक होने पर डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड़ कर देवें |
  •  Submit पर क्लिक करने के उपरांत यदि आवेदन शुल्क मांगा जाता हैं तो आवेदन शुल्क भी जमा कर देवें |
  • अब आपने सफलतापूर्वक इस भर्ती के लिए आवेदन कर दिया है | इस भरे हुए आवेदन पत्र की Print Out अवश्य निकाल देवें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *