Jan Samaan Video Contest जन सम्मान वीडियो काॅंनटेस्ट वीडियो अपलोड करें, प्रतिदिन 1 लाख रुपये पाएं

Jan Samman Video Contest राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत सरकार ने लांच किया जन सम्मान वीडियो काॅंनटेस्ट” प्रत्येक दिन राजस्थान निवासी जीत सकते हैं, एक लाख का इनाम
खत्म हुआ पर प्रदेशवासियों का इंतजार ,
” जन सम्मान वीडियो कॉनटेस्ट लॉन्च ”

मुख्यमंत्री गहलोत सरकार ने कॉन्टेस्ट की अधिकारिक घोषणा कर दी है।

जन सम्मान वीडियो कॉनटेस्ट लॉन्च 2023
#JanSammanVideoContestLaunch

” वीडियो बनाओ इनाम पाओ ” क्या हैं? स्कीम जन सम्मान वीडियो कॉनटेस्ट के बारे में सीएम गहलोत ने कहा इस प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन विडियो से जुड़ सकेंगे। #JanSamaanRajasthan , Jan Samman Video Contest Registration, Jan Samman Portal, jansamman rajasthan gov in Registration , Jan Samman Portal Rajasthan

Jan Samman Video Contest
Jan Samman Video Contest

Jan Samman Video Contest क्या हैं? जन सम्मान वीडियो कॉनटेस्ट

राजस्थान का कोई भी नागरिक वीडियो बनाकर किन्हीं दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #JanSammanJaiRajasthan उपयोग करके उसको अपलोड करना है। राजस्थान गहलोत सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के बारे में 30 से 120 सेकंड का वीडियो बनाना है. इसके लिए आप एक या एक से ज्यादा योजनाएं चुन सकते हैं | इसके बाद इस वीडियो को ‘हैशटैग जनसम्मानजयराजस्थान’ के साथ कम से कम 2 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा. इसके बाद jansamman.rajasthan.gov.in पर सबमिट करना होगा | ‘ एक वर्चुअल फाॅर्म भरना हैं ” जीतने पर सरकार पुरस्कर देगी |

सरकार की 10 योजनाओं के लाभार्थी खुद का वीडियो या अन्य लोग महंगाई राहत शिविरों के लाभार्थियों का वीडियो अपलोड कर नकद इनाम पा सकेंगे।

सरकार को हैशटैग करते हुए ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट व सरकार की वेबसाइट पर डालने होंगे।

वीडियो में बताना होगा कि कैसे इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उससे कितनी राहत मिली है। सरकार की जूरी विजेताओं का चयन करेगी। इसके लिए डीआईपीआर को जिम्मा सौंपा गया है।

Jan Samman Video Contest Registration | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • सबसे पहले जन सम्मान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट jansamman rajasthan gov in पर जाएं ।
  • होम पेज में निचे दिए गए ” जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें ” पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  • यंहा पर वांछित जानकारी जेसे नाम,आयु,लिंग,मोबाइल नम्बर,जीमेल,विधानसभा क्षेत्र भरना है।
  • इसके बाद आप के द्वारा बनाया हुवा वीडियो जो सोशल मिडिया पर शेयर किया है उसके लिंक यंहा फील करने है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे।
Jan Samman Video Contest
Jan Samman Video Contest

Jan Samman Video Contest : जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट स्क्रीनिंग प्रक्रिया

  • हमारी स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्येक प्रतियोगिता में भेजे गए हर वीडियो की जांच करेगी, उनका मूल्यांकन करेगी और उनमें से सर्वश्रेष्ठ को विजेता के रूप में चुनेगी।
  • चरण 1 – सबसे पहले, हर वीडियो में यह जांच की जायेगी कि यह प्रतियोगिता के दिशानिर्देशों के अनुसार वैध है या नहीं।
  • चरण 2 – फिर वीडियो में बताई योजना से संबंधित जानकारी की गुणवत्ता, शुद्धता, सटीकता और पूर्णता के लिए इसकी जांच की जाएगी।
  • चरण 3 – फिर रचनात्मकता, संदेश कितने प्रभावशाली ढंग से बताया गया है और समझने में कितना आसान है, इन मापदंडों के आधार पर वीडियो का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • तीनों चरण पार करने वाले वीडियो दैनिक विजेताओं के पुरस्कार तक पहुंचेंगे।

Jan Samman Video Contest Eligibility Of Participants | जन सम्मान वीडियो कॉनटेस्ट में भाग लेने के लिए आवश्यक योग्यताएं

  • जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में राजस्थान का कोई भी निवासी जिसकी उम्र कम से कम 13 वर्ष से अधिक हो वह इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता हैं।
  • राजस्थान सरकार की किसी भी सरकारी योजना या महंगाई राहत कैंप की 10 मे से किसी भी योजना पर आपको वीडियो बनाना है।
  • वीडियो में आपको योजना की संपूर्ण जानकारी, लाभार्थियों की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया तथा लाभार्थियों की कहानियां इत्यादि को शामिल करना है।
  • आपके द्वारा बनाया गया Video 30 से 120 सेकंड से ज़्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए।

वीडियो को अपने कम से कम 2 सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग #JanSammanJaiRajasthan के साथ 7 जुलाई से 6 अगस्त, 2023 तक पोस्ट कर सकतें हैं।

विडियो एडिट करने के लिए बेस्ट एप्स | Best Apps For Video Edit

  • Kine master 
  • VN Video editer
  • Canva Video editing app

 

पुरस्कार राशि | Rewards

इस मेगा कॉन्टेस्ट की समय प्रारंभ में 7 जुलाई 2023 से 6 अगस्त 2023 यानी 31 दिनों के दौरान प्रत्येक तीन दिन पर तीन विजेताओं को चुना और घोषित किया जाएगा।

  1. प्रथम पुरस्कार ₹100000
  2. द्वितीय पुरस्कार ₹50000
  3. तृतीय पुरस्कार ₹25000 एवं
  4.  100 पुरस्कार एक हजार RS

इस जन सम्मान वीडियो कॉनटेस्ट का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का एक निर्णय है।

Official Website  Click Here
Join Whatsapp Click Here
Join Telegram Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *