LIC ADO Recruitment 2023 : अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के 9394 पदों पर भर्ती , ऐसे करें आवेदन

LIC ADO Recruitment 2023 : भारतीय जीवन बीमा यानी LIC ने अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफीसर (ADO) के 9394 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी की है | एलआईसी एडीओ भर्ती 2023 का Notification फिलहाल 8 रीजन के लिए जारी किया गया है | इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | 21 जनवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक एलआईसी एडीओ भर्ती 2023 के लिए Online आवेदन किया जा सकता है | यहां LIC ADO Recruitment 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि , आवेदन की अंतिम तिथि , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया , आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है | आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें |

LIC ADO Recruitment 2023 Vacancy Details


एलआईसी एडीयो भर्ती 2023 कुल 8 रीजन के 9394 रिक्त पदों पर हो रही है , जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है –
• मध्य अंचल कार्यालय भोपाल – कुल पद 561
• पश्चिमी अंचल कार्यालय मुंबई – कुल पद 1942
• पूर्वी अंचल कार्यालय कोलकाता – कुल पद 1049
• पूर्व मध्य अंचल कार्यालय पटना – कुल पद 669
• उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली – कुल पद 1216
• उत्तर मध्य अंचल कार्यालय कानपुर – कुल पद 1033
• दक्षिणी अंचल कार्यालय चेन्नई – कुल पद 1516
• दक्षिण मध्य अंचल कार्यालय हैदराबाद – कुल पद 1408

LIC ADO Recruitment 2023 Application Fees


GEN , OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है | SC , ST और PWD के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं | आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम से किया जाएगा |

LIC ADO Recruitment 2023 Age Limit


एलआईसी एडीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर आयु की गणना की जाएगी | आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है |

LIC ADO Recruitment 2023 Educational Qualification


• For LIC Employees Category And LIC Agents Category – उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या भारतीय बीमा संस्थान मुंबई की फैलोशिप होनी चाहिए |
• An Applicant From Others Category (Open Market) – उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए , जो किसी कानून के तहत स्थापित हो या इस उद्देश्य के लिए अनुमोदित हो या भारतीय बीमा संस्थान मुंबई की फैलोशिप होनी चाहिए |

LIC ADO Recruitment 2023 Selection Process


उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के माध्यम से होगा –
• प्री एक्जाम
• मेंस एग्जाम
• इंटरव्यू

How To Apply For LIC ADO Recruitment 2023


योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2023 तक LIC ADO Recruitment 2023 के लिए Online आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं |
• वेबसाईट पर जाकर आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें |
• अब इससे संबन्धित Apply Online लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें |
• अब आवेदन पत्र को सही से और ध्यानपूर्वक भरें |
• आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड कर देवें |
• अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर देवें |
• आपने सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया हैं , भविष्य के उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की प्रिंट आउट जरुर ले लेवें |

 

Important Links

Start Date Online Application 21 January 2023
Last Date Application Form 10 February 2023
Apply Here Click Here
Official Notification Zone Wise NORTH – NORTH CENTRAL – CENTRAL – EAST – SOUTH CENTRAL – SOUTHERN – WESTERN – EAST CENTRAL
Official Website Click Here
Join Telegram  Click Here

LIC ADO Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

एलआईसी अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण  प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

LIC ADO Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

एलआईसी अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से 10 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *