पुरानी एस एस ओ को GOVT SSO ID में केसे बदलना है सभी नवीन राज्य कार्मिको के लिए आवश्यक जरुरी सम्पूर्ण स्टेप सहित

राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है ? यह क्यों जरूरी है ?

राजस्थान एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे राजस्थान राज्य सरकार द्वारा विकसित किया गया है। यह राज्य के नागरिकों को एक ही पोर्टल के तहत विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा के लिए बनाया गया है। लोग अपना एसएसओ खाता आईडी बना सकते हैं जो राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं तक पहुंचने के लिए एक विशिष्ट डिजिटल पहचान के रूप में काम करेगा। इस लेख में, हम राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण में पुराणी एस एस ओ आईडी को GOVT SSO ID में बदलना सीखेंगे जो राज्य कर्मचारियों के लिए बहुत ही जरुरी है यदि आप नव नियुक्त कर्मचारी है तो ये लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है 

 

राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण पात्रता मानदंड 

राजस्थान के सभी निवासी
राजस्थान के सभी उद्योग उद्योग या व्यवसाय
राजस्थान के सभी राज्य सरकार के कर्मचारी (एसआईपीएफ उपयोगकर्ता)

राजस्थान एसएसओ आईडी के लिए आवश्यक दस्तावेज़ चेकलिस्ट 

भामाशाह आईडी कार्ड
आधार कार्ड
एसआईपीएफ आईडी / एम्प्लोय आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए)
बीआरएन नंबर (उद्योग के लिए)

अब यहा हम स्टेप वाइज स्टेप अपनी पुरानी एस एस ओ को GOVT SSO ID बदलना सीखेंगे अतः आप सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक फोलो अवश्य करना 

GOVT SSO आईडी बनाने के लिए आपके पास आपकी राज्य कार्मिक होने की यूनिक आईडी अर्थात एम्पलॉय आईडी होना आवश्यक है

HOW TO MERGE CITIZEN SSOID ?

सिटिज़न SSOID को मर्ज/ विलय केसे करे ?

सबसे पहले आप गूगल पर SSO सर्च करे ओपन होने पर  RajSSO पर अपनी वर्त्तमान CITIZEN SSO ID से लॉग इन करें। लॉग इन के बाद उप्पर बीच में प्रोफाइल पर क्लिक करे यहा से एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें। आपको DEACTIVATE ACCOUNT का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके CITIZEN SSO ID को GOVT SSOID में मर्ज  करने की प्रक्रिया को शुरू करें।

SSO CLICK PROFILE

 

STEP 2- जेसे ही हम डीएक्टिवेट बटन पर क्लिक करेंगे हमे एक नया पॉप अप विंडो शो होगी जिसमे हमसे  कन्फर्मेशन मांगी जायगी की, कि क्या आप इस अकाउंट को डी एक्टिवेट करने के लिए तेयार हो ऐसे Are you sure you want to deactive this account?  तब आपको YES बटन पर क्लिक करना होगा यदि आप अभी अपनी आईडी को मर्ज नही करना चाहते तो NO पर क्लिक कर सकते है और बाद में दौबारा से फिर कभी मर्ज कर सकते है 

 

SSO OTP

YES पर क्लिक करने के बाद एक नया पॉप अप फिर से ओपन होगा इसमें ओटीपी सबमिट करने क लिए कहा जायगा ओटीपी मंगवाने के लिए उप्पर ओटिपी भेंजे पर क्लिक करे उसके बाद आपके नम्बर पर रजिस्टर्ड नम्बर पर एक ओटीपी आयगा जिसे यहा फील करना होगा

 

OTP फिल करने के बाद यहा नये पॉप पर आपको यहा अपनी एम्पलॉय आईडी फिल करनी है उसके बाद नीचे वाले कॉलम में अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा पासवर्ड दर्ज करने के बाद YES बटन पर क्लिक करेंगे

 

YES बटन पर क्लिक करने पर आपकी  पुरानी SSO ID GOVT SSO ID में मर्ज हो जायगी

एक नया पॉप अप खुलेगा जिसमे  लिखा होगा की आपकी आईडी को सफलता पूर्वक डी एक्टिवेट कर दिया गया है  अब आप अपनी GOVT SSO ID को ओपन कर सकते है जबकि पुराणी SSO आईडी अब ओपन नही होगी

SSO LOGIN  CLICK HERE
SSO PASSWORD RESET CLICK HERE
SSO ID SEARCH  CLICK HERE
JOIN US  CLICK HERE

 

    PDF                                                                           JOIN US CLICK

तो दोस्तों आपको ये पोस्ट केसी लगी कोमेंट जरुर करना व अपने सभी शिक्षक साथियों को भी शेयर जरुर करना फिर मिलंगे एक और नई  पोस्ट के साथ जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *