Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023 : राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023: Online Registration राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल स्थगित कर दिए गये है शहरी ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ 26 जनवरी को किया जाना था लेकिन अभी अभी लेटेस्ट खबर निकल कर आई है कि खेल विभाग के द्वारा शहरी ओलम्पिक खेल स्थगित कर दिए गये है

फर्स्ट इंडिया न्यूज ने भी अभी अभी ट्वीट किया है कि राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल स्थगित कर दिए गये है

 

राजस्थान में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के लिए ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये  है। खिलाड़ियों काअपना  पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते है यह पोर्टल एक माह तक  खुला रहेगा। यह जानकारी खेल मंत्री अशोक चांदना ने दी। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद अब शहरी  ओलंपिक की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ग्रामीण परिवेश के अपार सफलता के बाद अब शहरी क्षेत्र के लिए भी इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा चूका है । राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों की शुरुआत भीलवाड़ा में 26 जनवरी से प्रस्तावित है। खेलों के लिए ऑनलाइन आवेदन  शुरू हो गये  है। शहर के खिलाड़ी 21 जनवरी तक वेबसाइट पर पंजीयन करवा सकते हैं। Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 Registration, Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023, Rajasthan Urban Olympic Games 2023, Rajasthan Shahari Olympic Khel 2023, rajiv gandhi gramin olympic khel, rajiv gandhi khel registration खेल राज्यमंत्री ने बताया कि शहरी ओलम्पिक के तहत 7 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा। इनमें कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) में आयोजित किए जाएंगे।

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 schedule

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के लिए आजऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है । सचिवालय में खेल मंत्री अशोक चांदना ने ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया। खल मंत्री अशोक  चांदना ने कहा कि खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा, जो एक माह तक खुला रहेगा। पंजीयन अकेले का या पूरी टीम के रूप में भी करवाया जा सकता है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 जनवरी है खेल 26 जनवरी से भीलवाडा शहर से शुरू होना प्रस्तावित है जो भी खेल प्रेमी खेल में हिस्सा लेना चाहे वो ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है  लिंक इस ब्लॉग पोस्ट  में नीचे उपलब्ध करवा दी गई है नगर पालिका और नगरपरिषद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 26-31 जनवरी तक आयोजित होंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13-16 फरवरी तक होंगी तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 25-28 फरवरी तक होना प्रस्तावित है।

 Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023 Aims

  • प्रदेश में सामाजिक सद्भावना का माहोल खेल द्वारा स्थापित करना ।
  • प्रदेश की प्रतिभाओं का पता लगाना उन्हें प्रोत्साहन देना ।
  • खेलो के प्रति सकारातमक माहोल स्थापित करना ।
  • खेलो से प्राप्त प्रतिभाओ को मंच प्रदान करना ।

How many Game  in Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 ?

खेल मंत्री अशोक चांदना  ने बताया की शहरी खेलो में कुल 7 खेलों का आयोजन किया जायेगा इसमें 7 खेलो के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायगा।

  1. कबड्डी
  2. टेनिस बॉल क्रिकेट
  3. वॉलीबाल
  4. फुटबॉल
  5. बास्केट बॉल
  6. एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर)
  7. खो-खो (केवल बालिका वर्ग )

खेलो में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जनवरी तय की गई है। खेलो का शुभारम्भ 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के दिन शुरू किया जायगा। बालक और बालिका वर्गों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केट बॉल और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर) इसके साथ ही बालिका वर्ग में खो-खो के मुकाबले होंगे ।

शहरी ओलंपिक की प्रतियोगिताएं तीन स्तर पर आयोजित की जायगी ।

  • नगर निकाय,
  • जिला एवं
  • राज्य स्तर

Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023 Eligibility

  •  खिलाड़ी राजस्थान का स्थाई निवासी हो।
  • राज्य के शहरी इलाकों में रहने वाले खिलाड़ी ही इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • सभी आयु वर्ग  नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023 Required Documents

शहरी राजीब गाँधी खेलो में रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व खिलाडी निम्न दस्तावेज पुरे अवश्य कर लेंवे

  • मोबाइल नंबर
  • जनाधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पास पोर्ट साइज फोटो

How To Apply Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023

Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023 Online Registration करने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया प्रोसेस की जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है खिलाड़ी  व्यक्तिगत एवं टीम दोनो के लिए आवदेन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है

  • सबसे पहले‌ इच्छुक खिलाड़ी को राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल Player Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको खिलाडी पंजीकरण प्रकार (व्यक्तिगत/सामूहिक) पूछा जाएगा । सबमिट कर दे ।
  • सबमिट करने के बाद आपसे आपका जन आधार नंबर पूछा जाएगा । जन आधार नंबर डालकर सर्च करें पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपके सामने जन आधार सदस्यों की लिस्ट खुल जाएगी । इसमे से इसका रजिस्ट्रेशन करना है उस नाम पर टिक करके OTP भेजे पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियो जैसे- जिला का नाम, ग्राम पंचायत, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, खिलाड़ी का नाम, पता आदि को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल के तहत अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

खिलाड़ी ध्यान दे  पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2023  तय की गई है।

Important Links

योजना का नाम राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 
Registration Start 21 December 2022
Last Date Ragistration  21 january 2023
Game Start Date 26 January 2023
Apply Onlne   Click Here
Official Website Click Here
Join Whatasapp Click Here
Join Telegram  Click Here

 

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 कब से शुरू होंगे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *