RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर निर्मित 08 ऑनलाइन मॉड्यूल (प्रशिक्षण कोर्स) के शिक्षक प्रशिक्षण

DIKSHA TRAINING के अन्तर्गत RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर निर्मित 08 ऑनलाइन मॉड्यूल (प्रशिक्षण कोर्स) शिक्षक प्रशिक्षण हेतु पुनः शुरू 

Table of Contents

शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पूर्व में राइज दीक्षा पोर्टल पर 8 शिक्षक प्रशिक्षण शुरू किए गये थे जिन्हें अभी भी काफी शिक्षको के द्वारा पूर्ण नही किया गया है इस लिए उदयपुर rscert के द्वारा ये सभी कोर्स पुनः शुरू किये गये है जिनको पूर्ण करने की अवधि 30 अप्रेल तय  की गई है यह कोर्स पूर्ण करने की अंतिम अवधि है

NOTE:- ध्यान दे अंग्रेजी शिक्षण कोर्स लेवल प्रथम के शिक्षको के लिए भी शुरू किया गया है

DIKSHA TRAINING STARS

विषय:- STARS प्रोजेक्ट के अन्तर्गत RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किए गए 08 ऑनलाइन मॉड्यूल्स (प्रशिक्षण कोर्स) को पूर्ण करने की अवधि 30 अप्रेल 2023 तक बढ़ा दी गई अतः जिन शिक्षको ने अभी तक ये कोर्स पूर्ण नही किये है वे 30  अप्रेल तक पूर्ण कर लेंवे

STARS प्रोजेक्ट-2021-22 अन्तर्गत राइज दीक्षा पोर्टल पर निम्नांकित 8 ऑनलाइन टीचर्स ट्रैनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किये गए हैं। जिनका ऑनलाइन प्रशिक्षण नवम्बर 2022 से राइज दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किया गया था। परन्तु शिक्षक प्रशिक्षण अभी तक लक्षित समूह द्वारा शत-प्रतिशत नहीं किये गये हैं। अतः इन 08 प्रशिक्षण कोर्स की अवधि को 30 अप्रेल 2023 तक बढाया गया हैं  उक्त 08 ऑनलाइन कोर्स  कार्यरत समस्त शिक्षक  माह अप्रेल 2023 तक पूर्ण किया जाना है  ।

 

  दीक्षा कोर्स ज्वाइन करने की लिंक

यंहा हम आपको दीक्षा एप पर कोर्स ज्वाइन करने की लिंक उपलब्ध करवा रहे है जिससे आप एक क्लिक के साथ ही दीक्षा एप या दीक्षा ऑफिसियल वेबसाईट पर से अपना कोर्स ज्वाइन व पूर्ण कर सकते है यदि आप लिंक पर क्लिक करने पर दीक्षा एप पर रिडायरेक्ट नही होते है तो अपने मोबाइल की सेटिंग परिवर्तन कर सीधा एप से भी कोर्स पूर्ण कर सकते है उसके लिए आपके मोबाइल ब्राउजर एप की सेटिंग की केसेज किल्यर करना होगा उसके बाद आप अपने एप से इन कोर्स को पूर्ण कर पायंगे

Note :- इन आठो कोर्स को ज्वाइन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल 2023 है तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2023 है 

 

बहु कक्षीय बहु स्तरीय शिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम व द्वितीय हेतु

 

विधार्थी आकलन तकनीक शिक्षक लेवल प्रथम व द्वितीय हेतु

 

कक्षा कक्ष प्रबंधन शिक्षक लेवल प्रथम व द्वितीय हेतु

 

समावेशी शिक्षा शिक्षक लेवल प्रथम,द्वितीय ,वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता हेतु

 

 

डिजिटल  शिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम ,द्वितीय ,वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता हेतु

 

 

कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक और नैतिक शिक्षा शिक्षक लेवल 1 ,2 ,वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता हेतु

 

हिंदी शिक्षण वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता हेतु

 

 

अंग्रेजी शिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम ,द्वितीय

DIKSHA TRAINING STARS

अंग्रेजी शिक्षण कोर्स में इस बार लेवल प्रथम को भी एड किया गया है अतः यह कोर्स लेवल प्रथम के सभी शिक्षको को ज्वाइन कर पूर्ण करना है

 

MUST READ THIS… 

 

 

Leave a Comment